Menu
blogid : 2543 postid : 735879

तकनीक का प्रयोग

samajik
samajik
  • 10 Posts
  • 1 Comment

आज का युग तकनीक का युग है ! हर जगह उन्नत तकनीक का प्रयोग हो रहा है, चाहे वो मोबाइल हो, लैपटॉप हो, व्हीकल हो, और कई जगह ! आजकल कुछ लोग अपने घरो में सी सी टीवी लगवाते है अपने घर की सुरक्षा के लिए ! इसमें किस तरह से घर एवं अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर निगरानी की जाती है ! अगर हम चाहे तो इस तकनीक का प्रयोग सरकारी कार्यालयों जैसे की पुलिस स्टेशन, सरकारी हॉस्पिटल, इनकम टैक्स, सेल्स टैक्स, तहसील, रेलवेज एवं अन्य सरकारी जगहों पर कर सकते है ! इससे कुछ हद तक हम भ्रस्टाचार पर अंकुश लगा सकते है ! उदहारण के लिए यदि हम पुलिस स्टेशन में हर जगह सी सी टीवी लगवाते है तो एवं समयांतराल पर उनका निरिक्षण उच्च पदाधिकारियों द्वारा किया जाता है तो उससे हमे ये जानने में मदद मिलेगी की पुलिस का व्यबहार जनता के प्रति कैसा है ! एवं पुलिस वालो को भी इस बात का दर रहेगा की उन पर भी नज़र राखी जा रही है ! तो शायद वो कुछ हद्द तक अपने काम के प्रति जागरूक होंगे ! इसी तरह से हम हर जगह इनका प्रयोग कर सकते है ! मेरे हिसाब से इस प्रयोग का कुछ नुक्सान तो है नहीं बल्कि कुछ फायदा ही हो सकता है ! इससे सभी अपने अपने कार्यो के प्रति ज्यादा न सही पर थोड़े तो जागरूक होंगे ही ! जय हिन्द जय भारत .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh